-
'हम लाख छुपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा…' यह गाना अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ पर खूब जमता है
-
जी हां, यह दोनों भले अपने प्यार का इजहार खुलकर दुनिया के सामने ना करें लेकिन दोनों के बीच बहुत गहरा प्रेम है।
-
इन दिनों कैटरीना कैफ एक अच्छी प्रेमिका के साथ-साथ नर्स बन गईं हैं। चौंक गए ना… दरअसल आजकल रणबीर कपूर की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में उनका पूरा ख्याल रख रही हैं 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ।
-
रणबीर कपूर की तबीयत खराब फिल्म तमाशा की शूटिंग के दौरान हुई है। ख़बर है कि रणबीर कपूर को कोई इंफेक्शन हो गया है, जिसके चलते वह छुट्टी पर हैं और मैडम कैटरीना उनकी देखभाल में जुटी हुई हैं।
-
अब इसे आप प्यार नहीं तो क्या कहेंगे… रणबीर के लिए कैट ने अपने सारे काम को परे रख दिया है और बहुत खूबी से वह देखभाल में जुट गई हैं।
