-
अभिनेत्री कैटरीना कैफ बहुत जल्द ही मार्शल आर्ट सुपरस्टार जैकी चैन के साथ अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म कुंग-फू-योगा करने जा रही हैं।
-
एक्शन पर आधारित इस फिल्म को हांगकांग के फिल्म निर्माता स्टेनली टॉन्ग निर्देशित करेंगे। इनकी हालिया रिलीज फिल्म 'रम्बल इन द बॉक्स' थी। इस फिल्म में भी जैकी चैन ने मुख्य किरदार अदा किया
-
'कुंग-फू-योगा' फिल्म में 31 वर्षीय कैटरीना एक चीनी विश्वविद्यालय में भारतीय प्रोफेसर का किरदार निभाएंगी। जबकि जैकी चैन एक चीनी पुरातत्ववेता जो कि मगध युग के दौरान छिपे खजाने को खोजने में कैटरीना की मदद करता है, की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
-
दोनों ही कलाकार उस खजाने की खोज करते हैं जो राजा बिंबिसार के साम्राज्य से शुरू होती है। बिंबिसार ने 542 ईपू से 492 ईपू. तक मगध साम्राज्य पर शासन किया था। वे अपने सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए काफी लोकप्रय हुए। बिंबिसार गौतम बुद्ध के अच्छे दोस्त होने के साथ उनके संरक्षक भी थे।
-
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में दर्शकों को जैकी चैन और कैटरीना का जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ज्ञात हो कि कैटरीना का जन्म भी हांगकांग में हुआ था।