-
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के घर एक बार फिर खुशियों की किलकारियां गूंजी हैं। ‘कथा अनकही’ फेम अदिति ने दूसरी बार मां बनने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। (Photo Source: @aditidevsharma/instagram)
-
इस खास मौके पर अदिति और उनके पति और एक्टर सरवर आहूजा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने मैटरनिटी के दौरान का एक फोटोशूट शेयर किया है। (Photo Source: @aditidevsharma/instagram)
-
इन तस्वीरों में अदिति का बेबी बंप नजर आ रहा है। खास बात यह है कि उनकी फैमिली के बाकी सदस्य भी इन तस्वीरों में शामिल हैं। इनमें से एक तस्वीर में अदिति के बेटे, सरताज ने एक स्लेट पकड़ी हुई है, जिस पर लिखा है, “बड़ा भाई बन गया हूं।” (Photo Source: @aditidevsharma/instagram)
-
वहीं, एक दूसरी तस्वीर में स्लेट पकड़े हुए दिख रहे हैं, जिस पर लिखा है, “एक बेबी गर्ल है।” इन तस्वीरों में पूरा परिवार खुशी से मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है। अदिति ने अपने इस खास पल को अपने फैंस और परिवार के साथ शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। (Photo Source: @aditidevsharma/instagram)
-
उन्होंने लिखा, “प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही, तुम्हें बताना जरूरी है कि तुम्हारे आने का बेसब्री से इंतजार किया गया। तुम्हारे लिए प्रार्थनाएं की गईं, तुम्हें दुआओं में मांगा गया, तुम्हें प्यार किया जा रहा था और तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा था।” (Photo Source: @aditidevsharma/instagram)
-
अदिति ने अपनी बेटी के जन्म के बाद की खुशियां व्यक्त करते हुए लिखा, “वह आ चुकी है और वह फेबुलस है… तुम्हारी मनमोहक खुशबू, वो छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें, गु गु और बू बू और तुम्हारे अस्तित्व की आभा ने हमारे जीवन को आने वाले मजेदार समय की उम्मीदों से भर दिया है। ऊपर वाले ने हमें दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है। वह बहुत प्यारी है, हम शुक्रगुजार हैं।” (Photo Source: @aditidevsharma/instagram)
-
बता दें, अदिति शर्मा और सरवर आहूजा ने 2014 में शादी की थी। शादी के पांच साल बाद, 2019 में उन्होंने अपने पहले बच्चे, बेटे सरताज आहूजा का स्वागत किया। अब, अदिति और सरवर का परिवार एक बार फिर से खुशियों से भर गया है, क्योंकि उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। (Photo Source: @aditidevsharma/instagram)
(यह भी पढ़ें: नवंबर के आखिरी हफ्ते में OTT पर धमाका, दिलचस्प ट्विस्ट से भरपूर ये 8 फिल्में-सीरीज मचाएंगी तहलका)