-
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और पत्नी कश्मीरा शाह को पिछले साल सेरोगेसी की मदद से ट्विंस बच्चे हुए। कश्मीरा और कृष्णा ने अपने बच्चों का नाम रेयान और कृषांग रखा है। इसके चलते टीवी स्टार अभिषेक और पत्नी कश्मीरा ने अपने बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। बच्चों की पहली सालगिरह पर कृष्णा कश्मीरा ने टीवी के जाने-माने सितारों को पार्टी में बुलाया। इस दौरान टेलीविजन की नामी हस्तियों ने इस पार्टी में शिरकत की। पार्टी में करण वोहरा अपनी फैमिली के साथ नजर आए। तो वहीं राखी सावंत, माही विज, और रागिनी खन्ना भी पार्टी में मस्ती करती नजर आईं। बता दें रागिनी रेयान और कृषांग की बूआ हैं। रागिनी कृष्णा की कजिन सिस्टर हैं। (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
अपने जुड़वे बच्चों का जन्मदिन मनाते हुए कृष्णा और कश्मीरा
-
कृषांग और रेयान के साथ कृष्णा और कश्मीरा
-
बुआ रागिनी की साथ कृषांग
-
करण वोहरा अपनी फैमिली के साथ
-
कृष्णा और कश्मीरा केक कटिंग के दौरान बच्चों के साथ
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी एक्टर करण मेहरा और उनका परिवार
-
कश्मीरा के बच्चों की बर्थडे पार्टी में आए सेलेब्स में भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ भी शामिल हुईं।
-
एक्ट्रेस मोनालीसा और पति विक्रम
-
भोजपुरी एक्टर रवि किशन