-
करवा चौथ एक हिंदू त्योहार है जो विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए मनाती हैं। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद निकलने के बाद अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं। लेकिन आजकल इस व्रत को सिंगल लोग भी मनाने लगे हैं। आज हम आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शादी से पहले करवा चौथ का व्रत रखा है और व्रत खोलने के लिए उन्होंने परिवार वालों से बचकर चोरी-छिपे चांद का दीदार किया है।
-
Vidisha Srivastava
‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने शादी से पहले छुपकर करवा चौथ का व्रत रखा था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने यह व्रत अपने परिवार से छुपाकर किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने छत पर जाने की बजाय अपने कमरे की खिड़की से अपने होने वाले पति को वीडियो कॉल किया और अपना व्रत खोला था। विदिशा की शादी साल 2016 में हुई थी। (Photo Source: Vidisha Srivastava/Instagram) -
Rajneesh Duggal
टीवी एक्टर रजनीश दुग्गल और उनकी पत्नी पल्लवी ने अपनी शादी से दो साल पहले यानी रोका होने के बाद से करवा चौथ का व्रत रखना शुरू कर दिया था। रजनीश साल 2010 में पल्लवी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। (Photo Source: Rajneesh Duggal/Instagram) -
Sapna Sikarwar
टीवी एक्ट्रेस सपना सिकरवार की शादी साल 2006 में हुई थी। हालांकि, शादी से दो साल पहले ही उन्होंने अपने पति के लिए व्रत रखना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने पहली बार व्रत रखा था तो उन्होंने अपने होने वाले पति को परिवार से छुपकर छत पर बुलाया था और उनका चेहरा देखकर व्रत खोला था। (Photo Source: Sapna Sikarwar/Instagram) -
Avinesh Rekhi
टीवी शो ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ एक्टर अविनेश रेखी भी शादी से पहले अपनी होने वाली पत्नी के लिए 6-7 बार करवा चौथ का व्रत रख चुके हैं। शादी के बाद भी उन्होंने कई बार व्रत रखा, लेकिन पत्नी के मना करने के बाद उन्होंने व्रत रखना छोड़ दिया। ता दें कि अविनेश ने अपनी गर्लफ्रेंड रायसा को 8 साल तक डेट करने के बाद साल 2010 में शादी की थी। (Photo Source: Avinesh Rekhi/Instagram) -
Arti Singh
एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शादीशुदा नहीं हैं लेकिन फिर भी अपने होने वाले पति के लिए ये व्रत रखती हैं। (Photo Source: Arti Singh/Instagram) -
Ankita Lokhande
टीवी की जानी मानी एक्ट्रे अंकिता लोखंडे शादी से पहले से ही करवा चौथ का व्रत रखती आई हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इसका कॉन्सेप्ट पसंद है इसलिए वो शीदी से पहले भी व्रत रखती थीं। (Photo Source: Ankita Lokhande/Instagram)
(यह भी पढ़ें: इन 7 फिल्मों में बेहद खूबसूरती से दिखे करवा चौथ के रंग, OTT पर हैं मौजूद)