-
करवा चौथ का पर्व पतियों के लिए पत्नियों के प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। शादीशुदा जोड़ों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। सुहागिनें इस दिन अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। दिनभर बिना कुछ खाए पिये व्रत रखने के बाद शाम को चांद निकलने पर पति के दीदार के बाद सुहागिनें अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ को बॉलीवुड फिल्मों और गानों में भी रोमांटिक तरीके से बड़े पैमाने पर भुनाया गया है। एक रोचक तथ्य है कि जब-जब पर्दे पर करवा चौथ का सीन दिखाया गया तब ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुईं। आइए डालते हैं नजर ऐसी ही कुछ फिल्मों पर(All Pics: Youtube):
-
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे(DDLJ): इस फिल्म में काजोल घरवालों से छिपाकर शाहरुख खान के लिए व्रत रखती हैं। ये फिल्म कितनी सफल हुई ये बताने की जरूरत नहीं है।
-
हम दिल दे चुके सनम: इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को करवा चौथ का व्रत रखते हुए दिखाया गया है। फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी।
-
हम आपके हैं कौन: इस फिल्म में करवा चौथ के उस सीक्वेंस को लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म जब रिलीज हुई थी तब इसने कमाई के ढेरों रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।
-
बागबान: इस फिल्म में करवा चौथ का बेहद मार्मिक सीन फिल्माया गया है। फिल्म में अपने पति अमिताभ से दूर हेमा मालिनी करवा चौथ का व्रत रखती हैं और फोन पर उनसे बात कर अपना व्रत तोड़ती है। वह पूरा सीक्वेंस बेहद भावुक करने वाला बनाया गया है। ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
-
कभी खुशी कभी गम: इस फिल्म में बोले चूड़ियां वाला पूरा गाना करवा चौथ की थीम पर फिल्माया गया है। करण जौहर की ये फिल्म भी सुपर-डुपर हिट हुई थी।