-
करवा चौथ का व्रत किसी भी पत्नी के लिए खास होता है चाहे वह कोई साधारण महिला और या कोई सेलेब्रिटी। इस बार करवा चौथ 8 अक्टूबर को पड़ रहा है और यह करवा चौथ कई बॉलीवुड अभिनेताओं, उनकी पत्नियों और कई सेलेब्रिटी एक्ट्रेसेज के लिए भी खास होगा। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से सेलेब्स हैं जिनके लिए यह करवा चौथ या तो पहली बार है या किसी अन्य वजह से काफी स्पेशल हैं। शुरुआत करते हैं बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश से। नील नितिन मुकेश की सगाई पिछले साल हुई थी और शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। उनकी पत्नी का नाम रुक्मिणी है और यह इन दोनों का पहला करवाचौथ होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो नील आपको फिल्म गोलमाल की चौथी कड़ी में नजर आएंगे।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ऋषिता भट्ट की शादी इसी साल मार्च में सीनियर यूनाइटेड नेशंस के डिप्लोमेट आनंद तिवारी के साथ हुई थी और उनका भी यह पहला करवा चौथ है।
-
सब टीवी के शो एफआईआर से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। कविता ने अपने बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ जनवरी में केदारनाथ जाकर शादी की थी। उनका भी यह पहला करवा चौथ है। ज्यादातर लोग उन्हें उनके किरदार के नाम चंद्रमुखी चौटाला से ही जानते है।
-
चक्रवर्ती अशोक धारावाहिक में राजकुमारी कौरवाकी की भूमिका निभाने वाली सौम्या सेठ ने भी इसी साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड अरुण कुमार संग शादी कर ली थी। इस कपल का भी यह पहला करवाचौथ होगा।
-
नागार्जुन फेम एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने इस साल फरवरी में ओलंपिक मेडलिस्ट संदीप सेजवाल से शादी की थी। इस जोड़े के लिए भी ये करवा चौथ सेलिब्रेशन का मौक़ा है।
