-
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों अपने अपकिंग शो को लेकर चर्चा में हैं। करिश्मा बहुत जल्द एकता कपूर के शो हिट शो 'नागिन' के तीसरे पार्ट में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो करिश्मा इस शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर्ल वी पुरी के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। जहां ज्यादातर लोग ब्रेकअप के बाद साथ काम करना को दूर एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं। लेकिन करिश्मा ने ब्रेकअप के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ काम करने का फैसला लिया है। करिश्मा और पर्ल वी पुरी एक साथ लाइफ ओके के शो 'नागार्जुन एक योद्धा' में काम कर चुके हैं। करिश्मा ने हाल ही में अपना एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह स्विमिंग पूल के किनारे पोज देती दिखीं हैं।
-
करिश्मा और पर्ल कुछ समय पहले ही एक दूसरे से अलग हुए हैं और अब वह एक नए शो में साथ काम करते दिखाई देंगे।
-
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक एकता ने अपने शो के लिए करिश्मा और पर्ल को फाइनल कर लिया है।
-
इन दोनों की लव स्टोरी लाइफ ओके के शो 'नागार्जुन एक योद्धा' में साथ काम करने के दौरान शुरू हुई थी।
-
माना जाता है कि कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली।
-
पर्ल वी पुरी अपने एक्टिंग करियर के दौरान 'दिल की नजर से खूबसूरत', 'फिर भी ना माने बद्तमीज दिल', 'मेरी सासू मां' और 'नागार्जुन- एक योद्धा' जैसे शो में काम कर चुके हैं।
-
करिश्मा एक्टर उपेन पटेल के साथ रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रही थीं। दोनों का रोमांस बिग बॉस से शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों ने एमटीवी के शो लव स्कूल को साथ में होस्ट किया। कुछ समय बाद करिश्मा और उपेन एक दूसरे से अलग हो गए।
-
बता दें करिश्मा बिग मैजिक के शो बिग मेमसाहब और कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में भी एक गेस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं। (All Photos: Instagram)