-
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शेवरॉन प्रिंटेड क्रेप सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ बेल्ट कैरी किया है, इसके साथ ही उन्होंने मेकअप को नेचुरल रखा है और हेयर स्टाइल को ओपन रखा है। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें साउथ कोरिया के शहर बुसान में ली है। एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘बुसान की सड़कों पर, ओनली लव’। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
बता दें, करिश्मा हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्कूप’ में नजर आई थीं। इस सीरीज में लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
वहीं, अब करिश्मा ‘एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स एंड ग्लोबल ओटीटी अवॉर्ड्स’ के लिए साउथ कोरिया के बुसान पहुंची हैं। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
दरअसल, सीरीज ‘स्कूप’ की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को ‘एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स एंड ग्लोबल ओटीटी अवॉर्ड्स 2023’ के ‘बेस्ट लीड एक्ट्रेस’ के लिए नॉमिनेट किया गया है। (Source: @karishmaktanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: नहीं थे पैसे तो खुद की क्रिएटिविटी से सजाया ‘मन्नत’, जानिए गौरी खान कैसे बनीं इंटीरियर डिजाइनर)