-
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों शो 'कयामत की रात' में एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। करिश्मा का शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। करिश्मा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अक्सर सोशल मीडिया पर समय बिताती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से दुल्हन के लिबास में तस्वीरें शेयर की हैं। फैन्स करिश्मा को इस रूप में देखकर काफी उत्साहित हैं और उनकी कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक दिन पहले शेयर की गई तस्वीर को 92 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- अबतक की सबसे शानदार तस्वीरें हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ब्यूटीफुल दुल्हन। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है। बता दें कि करिश्मा तन्ना शो में गौरी का रोल अदा कर रही हैं। आने वाले एपिसोड में गौरी की शादी का सीन दिखाया जाएगा। सीन की मांग के चलते करिश्मा ने दुल्हन का लिबास पहना था। शो में विवेक दाहिया भी लीड भूमिका में हैं। (फोटो सोर्स- @karishmaktanna Instagram)
करिश्मा तन्ना दुल्हन के अवतार में काफी खूबसूरत लग रही हैं। (फोटो सोर्स- @karishmaktanna Instagram) करिश्मा तन्ना शीशे में खुद को निहारते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @karishmaktanna Instagram) पिंक कलर के लहंगे में करिश्मा काफी बदली हुई नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @karishmaktanna Instagram) टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पोज देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @karishmaktanna Instagram) करिश्मा तन्ना टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के साथ नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @karishmaktanna Instagram)
