-
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘स्कूप’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस सीरीज में वह एक क्राइम जर्नलिस्ट का रोल प्ले करने वाली हैं। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने अपनी लाइफ, स्ट्रगल और करियर को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब वह पैदा हुई थीं तो उनके पापा को यह बात अच्छी नहीं लगी थी। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह पैदा हुई थीं तो उनके पिता उनका चेहरा तक नहीं देखना चाहते थे क्योंकि वह लड़की थीं। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
करिश्मा ने बताया कि जब वह थोड़ी बड़ी हुई तो उनकी मां ने उन्हें बताया था कि उनके पिता उन्हें देखने एक महीनें तक अस्पताल नहीं आए थे। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं था कि उनके पिता उन्हें प्यार नहीं करते थे, लेकिन उनके ऊपर परिवार का बहुत दबाव था। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
दरअसल, करिश्मा एक गुजराती परिवार से आती हैं और उनकी दादी चाहती थी कि उनके घर बेटे का जन्म हो। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
करिश्मा ने कहा कि जब उन्हें यह बात मां ने बताई तो उनका दिल टूट गया था। फिर उन्होंने तभी ठान लिया था कि वब बड़े होकर ऐसा काम करेंगी जिससे उनके पिता को गर्व हो। (Source: @karishmaktanna/instagram)
-
बता दें, करिश्मा ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, उनकी सीरीज ‘स्कूप’ 2 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। (Source: @karishmaktanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: मां के कारण कई रोल ठुकरा चुकीं हैं कृति सेनन, छुपाया था लवमेकिंग सीन)
