टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी समय बिताती हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए वह अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन एकबार फिर से एक्ट्रेस अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। तस्वीरों में करिश्मा ब्लैकर के चश्मे और बिकनी में कहर ढा रही हैं। 4 घंटे पहले शेयर की गई तस्वीरों को 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं। फोटोज में एक्ट्रेस पूल में 'sunkissed' करते हुए नजर आ रही हैं। 'कयामत की रात' एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- हैल्लो देयर, जो काफी मिस कर रही थी वह हो गई। हैशटैग स्विमिंग हैशटैग सनकिस्ड। करिश्मा के लुक की तारीफ उनके फैन्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा- पानी में आग लगा दी। वहीं दूसरा यूजर लिखता है- आप पहले से ही बहुत प्रिटी हैं, सुंदर। एक फैन ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। (Photosource- karishmaktanna instagram) -
करिश्मा तन्ना बिकनी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। (Photosource- karishmaktanna instagram)
-
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का यह अवतार फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। (Photosource- karishmaktanna instagram)
-
स्विमिंग पूल में चिल करते हुए करिश्मा तन्ना। (Photosource- karishmaktanna instagram)
-
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की एक और अदा। (Photosource- karishmaktanna instagram)
-
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना फ्लोरल ड्रेस में अलग और प्रिटी नजर आ रही हैं। (Photosource- karishmaktanna instagram)
