-
करिश्मा तन्ना 'टीना और लोलो' फिल्म में सनी लियोन के साथ भी नजर आएंगी।
-
करिश्मा का कहना है कि उन्हें 'प्रेमी युगल' कहना जल्दबाजी होगी।
-
जबकि उपेन पटेल '36 चाइना टाउन', 'नमस्ते लंदन' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसे फिल्मों में दिख चुके हैं।
-
'बिग बॉस हाउस' के प्रतिभागी प्रीतम सिंह के जन्मदिन पर रेड एफएम की आरजे. मलिश्का, प्रीतम की पत्नी व दो अन्य प्रशंसकों ने 'बिग बॉस हल्ला बोल' में फोन पर प्रीतम को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान मलिश्का ने करिश्मा व उपेन से उनके प्रशंसकों के लिए कुछ सवाल पूछे। मलिश्का का पहला सवाल था कि क्या करिश्मा व उपेन प्रेमी युगल हैं?
-
जिस पर करिश्मा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, नो कमेंट्स।
-
छोटे पर्दे पर काम कमा चुकीं करिश्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कॉमेडी सर्कस महा-संग्राम' और 'बाल वीर' जैसे शो में काम कर चुकीं हैं।
-
शो में अपनी नजदीकियों की वजह से खबरों में छाने वाले कपल करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल एक बार फिर साथ दिखने वाले हैं।