-
रागिनी MMS रिटर्न्स से मशहूर हुईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा इन दिनों जापान में हैं। (Source: @karishmasharma22/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @karishmasharma22/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस जापान की राजधानी टोक्यो के डिज्नीलैंड में नजर आ रही हैं। (Source: @karishmasharma22/instagram)
-
इस दौरान एक्ट्रेस ने हल्के नीले रंग का क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर पहना हुआ था। (Source: @karishmasharma22/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मिक्की माउस हेयर बैंड को कैरी किया हुआ था। (Source: @karishmasharma22/instagram)
-
एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और कानों में पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए हैं। (Source: @karishmasharma22/instagram)
-
एक्ट्रेस ने डिज्नीलैंड में विजिट के साथ-साथ वहां मौजूद झूलों के राइड्स के भी मजे लिए। (Source: @karishmasharma22/instagram)
-
इसके साथ ही एक्ट्रेस जापान के बच्चों के साथ मस्ती भी करती नजर आईं। (Source: @karishmasharma22/instagram)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से आलिया भट्ट तक, अगर बॉलीवुड में बनती Oppenheimer तो ये स्टार्स दिखते ऐसे)