-
बॉलीवुड के फेमस कपल करीना कपूर और सैफ अली खान ने आज ही के दिन शादी की थी। आज दोनों की शादी को 11 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर करीना ने अपने पति सैफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा. ‘ये हम हैं, तुम, मैं और पिज्जा, फॉरएवर काइंड ऑफ लव, हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड।’ (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
तस्वीर में करीना व्हाइट शर्ट और ब्लू कलर की लॉन्ग जैकेट पहने पिज्जा खाती दिख रही हैं। वहीं व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्लू हाफ जैकेट पहने सैफ करीना के कंधे पर हाथ रखकर पोज देते नजर आ रहे हैं। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
करीना अक्सर अपने परिवार के साथ की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
कई तस्वीरों में करीना और सैफ एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। इन तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिलता है। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
बता दें, करीना और सैफ की उम्र के बीच 10 साल का अंतर है, लेकिन उनके रिश्ते में उम्र का यह अंतर कभी नहीं देखा गया। उम्र के इतने बड़े फासले के बावजूद दोनों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की है। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
करीना और सैफ ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। फिल्म ‘ओमकारा’ की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं थीं। वहीं फिल्मट टशन के शूटिंग के दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
करीना और सैफ की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। कपल के दो बच्चे भी हैं। उनके बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का नाम जेह है। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
दोनों की शादी को लेकर कुछ संगठनों ने इसे लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था कि वह लव में यकीन करती हैं लव जिहाद में नहीं। उन्होंने कहा था कि प्यार के बीच में कोई मजहब की दीवर नहीं होती। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा था, “अगर एक हिंदू लड़का है और वह किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। आप प्यार किसी से पूछकर नहीं करते हैं।” (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
बता दें, करीना कपूर और सैफ अली खान ने फिल्म ‘ओमकारा’, ‘टशन’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘कुर्बान’ और ‘एजेंट विनोद’ में साथ का किया है। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: पहले ही दिन सलमान खान ने पूरी दुनिया के सामने एक्ट्रेस का उड़ाया मजाक, जानिए क्या है मामला)
