-

करीना कपूर खान बॉलीवुड की स्टाइल डीवा में से एक हैं। हर बार उनकी क्लासी ड्रेस और स्टाइल इवेंट्स में चर्चा का विषय बनती हैं। उनकी क्लासी पसंद का एक नजारा हाल ही में भी देखने को मिला।
-
-
दिल्ली में Jimmy choo के शोरूम के रेनोवेशन के बाद उसकी ओपनिंग में पहुंची करीना ने अपनी पसंद के कुछ फुटवीयर खरीदे। वहां उन्होंने जूतों के लिए अपने प्यार और इस ब्रैंड के बारे में बताया। उन्होंने कहा, मुझे जूते बेहद पसंद हैं। खासकर Jimmy Choo, रेड कारपेट पर चलने के लिए ये मेरी पहली पसंद होते हैं। इन्हें पहनकर चलना आपको सिन्ड्रेला जैसी फीलिंग देता है।
-
ब्लैक लॉन्ग गाउन में यहां आई करीना ने कई सारे फुटवीयर ट्राय किए। भले ही उन्होंने कोई से भी खरीदें हों। लेकिन उनके पैरों में हर डिजाइन बेहतरीन लग रहा था।