-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की नई फिल्म ‘जाने जान’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ये एक्ट्रेस की ओटीटी डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत स्टारर यह फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस करीना कपूर ने ली है। चलिए जानते हैं फिल्म के किस स्टार को कितनी फीस मिली है। (Source: Kareena Kapoor/Instagram)
-
Kareena Kapoor
करीना कपूर ने इस फिल्म में माया डिसूजा का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रोल को निभाने के लिए एक्ट्रेस ने लगभग 10 करोड़ रुपए लिए हैं। (Source: Kareena Kapoor/Instagram) -
Jaideep Ahlawat
इस फिल्म में जयदीप अहलावत के किरदार का नाम नरेन है। इस किरदार के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपए फीस ली है। (Source: Jaideep Ahlawat/Instagram) -
Vijay Varma
विजय वर्मा इस फिल्म में करण आनंद के किरदार में नजर आ रहे है, जिसके लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए फीस ली है। (Source: Vijay Varma/Instagram) -
Saurabh Sachdeva
एक्टर सौरभ सचदेवा भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। अपने किरदार के लिए उन्होंने 25 लाख रुपए फीस ली है। (Source: Saurabh Sachdeva/Instagram) -
Karma Takapa
कर्मा तकापा ने इस फिल्म में सुंदर नाम का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए उन्हें 15 लाख रुपए मिले हैं। (Still From Film) -
Naisha Khanna
नायशा खन्ना ने इस फिल्म में तारा डिसूजा नाम का किरदार निभाया है। अपने इस किरदार के लिए नायशा को 10 लाख रुपए मिले हैं। (Source: Karma Takapa/Instagram) -
Lin Laishram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में लिन लैशराम ने अपने किरदार के लिए 15 लाख रुपए लिए हैं। (Source: Lin Laishram/Instagram)
(यह भी पढ़ें: काजोल या तमन्ना नहीं, करीना हैं OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस, जानिए किस एक्ट्रेस को मिली कितनी फीस)
