-
पहली फिल्म हर कलाकार के लिए बेहद खास होती है। उनसे उन्हें नाम और एक पहचान भी मिलती है। लेकिन बहुत सी अभिनेत्रियों ने पहली फिल्म से जैसी इमेज बनाई आगे चलकर उसके विपरीत भी काम किया और खूब नाम कमाया। जानिए ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में।
-
करीना कपूर: करीना ने रिफ्यूजी फिल्म के साथ डेब्यू किया था। इसमें वह बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखी थीं। आगे चल कर उनके कुछ बेहद बोल्ड रूप भी देखने को मिले। टशन फिल्म का बिकिनी सीन उन्हीं में से एक है। (फोटो सोर्स- यूट्यूब)
-
भूमि पेडनेकर: भूमि ने दम लगाकर हइशा से पर्दे पर कदम रखा था। पहली फिल्म में वह बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखी थीं। आगे चलकर लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों में उनके बोल्ड सीन्स देखने को मिले।(फोटो सोर्स- यूट्यूब
-
नंदिता दास: नंदिता दास ने फिल्मों में एंट्री मारी 1947 अर्थ से। उसमें वह बेहद सरल सी ग्रामीण महिला की भूमिका में दिखीं थीं। बाद में वाटर में शबाना आजमी के साथ उनके समलैंगिक सीन काफी विवादित हुए थे। (फोटो सोर्स- @nanditadas/instagram)
-
चित्रांगदा सिंह: चित्रांगदा ने हजारों ख्वाहिशें ऐसी से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। इस फिल्म में वह साड़ी में सिम्पल महिला के रूप में दिखी थीं। आगे चलकर कई फिल्मों में उनका बोल्ड अवतार दिखा। देसी बॉयज इसमें से एक थी। (फोटो- #chitangadasingh/instagram)
-
कंगना रनौत: कंगना रनौत ने 1995 में गैंगस्टर फिल्म के साथ अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। इस फिल्म में वह बेहद सिम्पल लुक में नजर आई थीं। आगे चलकर फैशन और लाइफ इन अ मेट्रो जैसी फिल्मों के उनके बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहे थे। (फोटो- @teamkanganaranaut/instagram)