
मॉम टु बी करीना कपूर आज कल अपने सभी कमिटमेंट्स पूरे करने में बिजी हैं। इससे पहले कि वो मेटर्निटी लीव पर जाएं वो अपने सारे प्रोजेक्ट्स पूरे कर लेना चाहती हैं। दोनों ने जुलाई में कन्फर्म किया था कि गुड न्यूज है और दिसंबर तक फैमिली एक नया मेंबर आने वाला है। हाल ही में दोनों एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए। -
करीना 4 महीने के प्रेग्नेंट हैं। वह एक मां के तौर शुरू होने वाली अपनी नई जिंदगी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ये लिटिल वन करीना का पहला तो सैफ का तीसरा बच्चा होगा। जल्द करीना अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग खत्म करने वाली हैं।
अजकल बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रहीं करीना सैफ के साथ चलते हुए मुस्कुरा रही थीं। उनकी यह स्माइल उनके दिल की कई बातें साफ कर रही थी। सैफ अली खान फिलहाल अंगूठे की इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। मोहनजो दारो के साथ वापसी कर रहे ऋतिक भी एयरपोर्ट पर देखे गए। -
ऋतिक के साथ मोहनजो दारो से डेब्यू करने वाली पूजा भी अपना फोन चेक करते हुए एयरपोर्ट से बाहर आती दिखीं।
-
मोहम्मद रफी की 36वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली आए धर्मेंद्र इस अंदाज में नजर आए।