-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रही हैं। कुछ साल के अफेयर के बाद करीना ने सैफ अली खान के साथ शादी कर ली थी। सैफ संग रिलेशनशिप में आने से पहले करीना शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं। शाहिद के साथ कुछ साल बाद करीना कपूर का ब्रेकअप हो गया था। अब करीना ने बताया है शाहिद से पहले भी एक एक्टर उनके दिल में जगह बना चुका था। (Photo: @kareenakapoorteam/Insta)
-
दरअसल करीना कपूर इन दिनों जी टीवी के डांस इंडिया डांस-7 को जज कर रही हैं। इसी शो पर उन्होंने अपने पहले प्यार का खुलासा किया। (Photo: @kareenakapoorteam/Insta)
-
हुआ ये कि शो के होस्ट करण वाही ने करीना से उनके पहले क्रश का नाम पूछ लिया। करीना ने काफी बार पूछने पर बताया कि ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय उनका पहला क्रश थे। (Photo: @kareenakapoorteam/Insta)
करीना ने बताया कि वो राहुल रॉय को इतना पसंद करती थीं कि उन्होंने आशिकी 8 बार देखी। (Photo: @rahulroy/Insta) -
बता दें कि राहुल रॉय ने साल 1990 में आशिकी फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। (Photo: @rahulroy/Insta)
-
हालांकि इस फिल्म के बाद राहुल रॉय की कोई भी फिल्म नहीं चली और उनकी गिनती इंडस्ट्री के फ्लॉप एक्टर्स में होती है। (Photo: @rahulroy/Insta)
