
बॉलीवुड स्टार्स की मौज-मस्ती की बात, कपूर खानदान के बिना हो पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। मौका था बबीता कपूर के 70वें जन्मदिन का और इस मौके पर सुपरस्टार्स का पूरा कपूर खानदान एक साथ एक जगह पर नजर आया। बबीता 60 के दशक की मशूहर अभिनेत्री रही हैं और उन्होंने अपने करियर में कई जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं। आइए देखें उनके बर्थ-डे पार्टी की कुछ इन्साइड पिक्स। (Photo Source: instagram/therealkarismakapoor) अभी तो पार्टी शुरू हुई है… इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर द्वारा शेयर की गई बर्थडे पार्टी की तस्वीरें। (Photo Source: instagram/therealkarismakapoor) हमेशा की तरह खूबसूरत और बोल्ड अंदाज में करिश्मा कपूर (Photo by Varinder Chawla) करीना कपूर खान पार्टी में शिरकत करने के लिए जाती हुईं। (Photo by Varinder Chawla) पार्टी में शरकत करने पहुंची नवाबी जोड़ी। (Photo by Varinder Chawla) करीना कपूर खान के पिता रंधीर कपूर के साथ सैफ अली खान। (Photo by Varinder Chawla) ऋषि कपूर पार्टी में शामिल होने के लिए जाते हुए। (Photo by Varinder Chawla)