-
बॉलीवुड 'क्वीन' करीना कपूर की जान को हो गया है खतरा।
-
सूत्रों की मानें तो करीना को कुछ धार्मिक संगठनों से धमकी मिलनी शुरू हो गई है, जिसके बाद से ही करीना ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।
-
आपको याह होगा कि कुछ समय पहले ही विश्व हिंदू परिषद की यंग वीमन की शाखा दुर्गा वाहिनी ने एक कैम्पैन लॉन्च कर "लव जिहाद" के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके लिए उन्होंने अपनी मैगजीन के कवर पेज पर करीना की फोटो का इस्तेमाल किया था, जिसमें एक्ट्रेस का आधा चेहरा हिंदू महिला का और आधे चेहरे पर नकाब दिखाया गया था।
-
करीना कपूर ने जब से सैफ अली खान से शादी की है तब से उन्हें मारने की धमकी मिलती आ रही है।
-
ख़बरों की मानें तो करीना कपूर खान ने पर्सनल सिक्योरिटी अपनी बढ़ा दी है। उन्होंने अपने ब्रांदा स्थित घर पर टाइट सिक्योरिटी के अलावा दो बॉडी गॉर्ड को हायर किया है।