-
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' सुपरहिट होने के बाद करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान के साथ खास समय बिता रही हैं। इन दिनों करीना कपूर सैफ के साथ लंदन में हैं। करीना और सैफ के साथ बेटा तैमूर भी है। इसके चलते कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें करीना और सैफ साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीरें एक फोटोशूट की हैं जो कि लंदन में किया गया है। काफी लंबे वक्त के बाद करीना और सैफ साथ में दिखाई दे रहे हैं। स्क्रीन पर तो दोनों की कैमेस्ट्री बनते दिखाई देती है। वहीं सैफीना की ये रोमांटिक तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये तस्वीरें देखने में ऐसे लग रही हैं जैसे करीना सैफ लंदन में एक शूट के लिए गए हैं और सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। वहीं यह इंटरनेट पर खूब वायरल हो गई हैं। ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर की जा रही हैं। सैफ और करीना के फैन्स ने सैफीना पैन पेज पर इस तरह की कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सैफ और करीना साथ में काफी लवमेकिंग कपल लग रहे हैं। बता दें, बड़े पर्दे पर बी सैफीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। करीना-सैफ टशन, एजेंट विनोद. कुर्बान जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। यहां देखें करीना और सैफ की लेटेस्ट पिक्चर्स:- (इंस्टाग्राम पर करीना-सैफ के फैनपेज से ली गई तस्वीरें)
-
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के एक फैनपेज के अनुसार ये फोटोशूट एक ऐड का है।
-
करीना और सैफ का ये ऐड Airbnb का है।
-
करीना और सैफ इस फोटोशूट में काफी क्यूट लग रहे हैं।
-
तस्वीरों में सैफ ने अपना गिटार पकड़ा हुआ है।
-
वहीं करीना अपने फोन के साथ बिजी दिख रही हैं।
-
इन सबके बीच करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली खान की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
-
इससे पहले करीना और सैफ की लंच डेट की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही थी।
