-
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म जाने जान (Jaane Jaan) आने वाली है। करीना फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इन्हीं सबके बीच करीना ने इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा (Express Adda) में शिरकत की। (Source: Kareena Kapoor FC)
-
करीना कपूर ने एक्सप्रेस अड्डा के मंच से अपनी जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की। (Source: Indian Express)
-
करीना कपूर ने खुद से उम्र में काफी बड़े सैफ अली खान से शादी करने से लेकर बेटे तैमूर के नाम पर हुए विवाद तक पर अपनी बात रखी। (Source: Indian Express)
-
करीना कपूर ने कार्यक्रम में अपनी कई ख्वाहिशें भी बताईं। उन्होंने बताया कि अगर मौका मिलता तो वह अपने दादा राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम में काम करतीं। (Source: Still From the Movie)
-
करीना कपूर ने बताया कि हॉलीवुड में उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप और केट विंस्लेट हैं। (Source: Meryl Streep fc)
-
वहीं बात जब पसंदीदा हॉलीवुड अभिनेता की आई तो करीना कपूर ने लियनार्डो डि कैप्रियो का नाम लिया। (Source: Kareena Kapoor FC)
-
करीना ने बताया कि वह पर्दे पर जिस हॉलीवुड एक्टर के साथ रोमांस करना चाहेंगी वो लियनार्डो ही हैं। (Source: Still From the Movie)
-
बता दें कि लियनार्डो डि कैप्रियो हॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं। उनके नाम कई ऑस्कर और तमाम प्रतिष्ठित अवार्ड्स हैं। लियनार्डो के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। (यह भी पढ़ें – जब करीना कपूर से बेटे ने पूछ लिया- नैनी अलग टेबल पर क्यों खाती हैं?)