-
करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में करीना कपूर खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करीना ने ये फोटोशूट वोग इंडिया मैगजीन के लिए कराया है। ज्यादातर फोटोज में करीना काफी गॉर्जियस लग रही हैं। लेकिन इनमें एक तस्वीर हैं जो करीना के फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई। इसको लेकर कई लोगों ने कॉमेंट में अपने व्यूज भी लिखे हैं। देखें करीना की ये तस्वीरें:-
-
करीना कपूर खान ने ये फोटोशूट वोग इंडिया मैगजीन के लिए कराया है।
-
वोग मैगजीन के जनवरी इशू में करीना कपूर नजर आएंगी।
-
करीना की ये तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
-
लेकिन करीना की ये तस्वीर लोगों को कुछ खास नहीं भा रहीं। बल्कि कुछ कॉमेंट करने वाले लोगों का कहना है कि करीना इस में डरावनी लग रही हैं।
-
वोग मैगजीन द्वारा शेयर की गई करीना कपूर के फोटोशूट की तस्वीर
-
रानी कलर के इस गाउन में करीना काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
-
करीना के इस पोज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
-
करीना की इस तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि जीरो साइज फिगर में करीना वापस आ गई हैं।
-
करीना जल्द ही फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आने वाली हैं।
-
फिल्म में करीना के साथ स्वरा भास्कर और सोनम कपूर भी होंगे।