Dance India Dance: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में काफी बिजी हैं। इस शो के लिए एक्ट्रेस अपने लुक की तरफ काफी ध्यान देती हैं। वीकेंड पर आने वाले इस शो में करीना कब क्या पहनने वाली हैं इस टॉपिक के जरिए करीना पहले ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। इस बार करीना की इंस्टाग्राम पर हैशटैग के साथ कुछ और तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में करीना कपूर खान काफी ऑरेंजिश लग रही हैं। करीना का ऑरेंज आउटफिट फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। करीना का ये लुक देख कर फीमेल फैंस कहती दिख रही हैं कि – 'मुझे भी ऐसा ही मेकओवर चाहिए।' तो एक फैन कहती – 'इस बार मैं ऐसा ही ड्रेस खरीदूंगी।' करीना को इस रूप में देख कर मेल फैंस भी कह रहे हैं 'करीना जैसा कोई नहीं'। देखें करीना की ये तस्वीरें:- करीना ने तस्वीरों में डिजाइनर गौरी और नैनिका का आउटफिट पहना है। करीना की ये ड्रेस काफी यूनिक है नी लेंथ के साथ वन साइट ऑफशोल्डर करीना पर काफी फब रहा है। ग्रीक ब्रीड के साथ लो पोनी और मैसी हेयर्स करीना को और खूबसूरत बना रहे हैं। -
करीना कपूर खान को स्टाइल की देवी भी कहा जाता है। करीना कपूर अपने एटीट्यूड और ड्रेसिंग सेंस के लिए खूब जानी जाती हैं।
-
करीना कपूर घर पर हों या तैमूर और सैफ अली खान के साथ आउटिंग पर करीना हमेशा परफेक्ट दिखाई देती हैं।
-
करीना का एयरपोर्ट लुक भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहता है।
-
एयरपोर्ट पर अकसर करीना का लूज व्हाइट शर्ट लुक बहुत लड़कियां ( फीमेल फैन्स) फॉलो करती हैं।