-
करीना कपूर-सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मलाइका ओरोड़ा और अमृता करोड़ा साथ में गोवा ट्रिप पर गए थे। दरअसल, अमृता अरोड़ा के 40वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने ये सारे सेलेब्स गोवा पहुंचे। आमतौर पर सेलेब्स जब शहर से बाहर जाते हैं तो एयरपोर्ट पर देखे जाते हैं। लेकिन इस बार इन सब में से कोई भी गोवा जाने के लिए एयरपोर्ट पर नजर नहीं आया। करीना कपूर-सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा सभी मिलकर साथ में जेट प्लेन से गोवा पहुंचे। इस दौरान इन सारे सेलेब्स ने खूब मस्ती की। गोवा में अमृता का बर्थडे धूमधाम से मनाया गया। वहीं अब करीना-करिश्मा और सैफ मुंबई वापस आ गए हैं। इसके चलते कलीना एयपोर्ट पर करीना-सैफ और करिश्मा को देखा गया। जहां ये सारे सेलेब्स साथ में गोवा मस्ती करने गए थे, वहीं वापसी में सिर्फ करीना-करिश्मा और सैफ ही साथ दिखे। करीना ने इस दौरान ब्लैक फुल स्लीव्ज टी-शर्ट-व्हाइट जैगिंग, ब्लैक बूट्स और ब्लैक गॉगल्स पहने हुए थे। वहीं करिश्मा ने रेड ब्लैक लाइनिंग वाला मैक्सी ड्रेस पहना हुआ था। देखें तस्वीरे:-
-
बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा का जन्मदिन गोवा में मनाने के बाद मुंबई वापस लौटीं करीना कपूर
-
करीना के साथ इस ट्रिप पर उनके पति सैफ अली खान भी मौजूद रहे। वहीं करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा भी उनके साथ थीं।
-
बहन करीना के साथ गोवा से लौटी करिश्मा कपूर
-
इस दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान नजर नहीं आए।
-
गोवा में सैफ के अलावा, अमृता के पति शकील लड़क, सोशलाइट नताशा पूनावाला, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की पत्नी डॉली सिधवानी समेत कई लोग पार्टी में शामिल हुए।
-
बर्थडे गर्ल अमृता के साथ उनका पूरा गर्ल गैंग