-

करीना कपूर खान तभी से चर्चाओं में हैं जब से उनके पति और एक्टर सैफ अली खान ने करीना की प्रेगनेंसी की खबर साझा की थी। कई महीनों तक ऐसी खबरों को नकारने के बाद आखिर इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी थी। सैफ ने बताया था कि दिसंबर तक उनके घर में नया मेहमान आ जाएगा। दोनों शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे, जहां करीना अपना बेबी बंप छिपाती नजर आईं। देखें और तस्वीरें- (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
रविवार को करीना कपूर खान की बेबी बंप की पहली तस्वीर सामने आई है। सैफ और करीना शनिवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए। करीना ने सफेद प्लाजो पैंट और कुर्ती पहनी थी, वहीं सैफ डेनिम और टीशर्ट में नजर आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
करीना काफी खूबसूरत दिख रही थीं और उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक थी। जल्द ही करीना एक विज्ञापन की शूटिंग भी करने वाली हैं। यह विज्ञापन सेलेब्रिटी हेरयस्टाइलिस्ट अधुना अखतर के हेयर प्रोडक्ट्स के लिए होगा। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आपको बता दें सैफ अली खान और पत्नी करीना कपूर की प्रेगनेंसी की न्यूज तब सुर्खियों में आई थी, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने लंदन में भ्रूण का लिंग परीक्षण कराया था। हालांकि ऐसी किसी भी रिपोर्ट को अफवाह करार दिया गया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
करीना ने हाल ही में आई फिल्म उड़ता पंजाब में अपने अभिनय से फैन्स और फिल्म समीक्षकों को खासा प्रभावित किया है। सैफ अली खान भी 14 अक्टूबर को आने वाली फिल्म रंगून के लिए पूरी तरह तैयार हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अपनी प्रेगनेंट पत्नी करीना का हाथ पकड़कर जा रहे सैफ कैमरे में कैद हो गए। सैफ के हाथ में पट्टी भी बंधी थी। आपको बता दें फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके अंगूठे में चोट आई थी, जिसके बाद अंगूठे की सर्जरी करानी पड़ी है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
खबर है कि करीना अपनी अगली फिल्म के लिए अक्टूबर तक शूटिंग जारी रखेंगी और उसके बाद वह छुट्टी पर चली जाएंगी। करीना की यह अगली फिल्म होगी 'वीरे दि वेडिंग', जिसमें उनके साथ सोनम कपूर भी नज़र आएंगी। (Source: Photo by Varinder Chawla)