-
बॉलीवुड की 'चुलबुली' अभिनेत्री करीना कपूर हैं बड़ी दिलवाली… नहीं समझे आप? (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करीना कपूर ने 'बजरंगी भाईजान' के कपड़ों को कर दिया है दान। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दरअसल, कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान करीना कपूर खान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहते थे। आलम यह था कि कश्मीर की कुछ लड़कियां फिल्म के सेट पर बेबो का घंटों इंतजार करती थीं और उनको अपने घर के लजीज व्यंजन खिलाती थीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करीना अपनी फीमेल प्रशंसकों का प्यार देखकर हैरान थीं। बाद में उनके दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ कॉस्ट्यूम और गहने अपनी महिला प्रशंसकों को देने का फैसला किया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान ने फैंस से यह वादा किया कि बजरंगी भाईजान की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल खत्म होते ही वह अपने कपड़े उन्हें तोहफे के रूप में देंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ऐसा करीना इसलिए करेंगी क्योंकि कुछ महिला प्रशंसक उनसे महज एक मुलाकात करने के लिए पूरा दिन सेट पर उनका इंतजार किया करती थीं। इसकी पुष्टि करीना के प्रवक्ता ने की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)