-
करीना अपनी फीमेल प्रशंसकों का प्यार देखकर हैरान थीं। बाद में उनके दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ कॉस्ट्यूम और गहने अपनी महिला प्रशंसकों को देने का फैसला किया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करीना ने रविवार को संपन्न हुए लक्मे फैशन वीक समर-रिजॉर्ट 2015 के मौके पर कहा, ‘‘मेरी नजर में फैशन का मलतब सहज एवं आरामदेह होने से है। मेरा मानना है कि मैं जिस चीज को पहनकर सहज महसूस करती हूं, वही मेरे लिए फैशन हो जाती है। सहजता से बढ़कर कोई स्टाइल नहीं है, फिर चाहे यह जींस हो, शर्ट हो या एक गाउन या ड्रेस हो। मेरे ख्याल से मेरी यही बात लोगों को अच्छी लगती है।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
-
करीना कपूर ने यहां कहा कि 'मुझे 34 साल की होने पर नाज है। मेरे ख्याल से उम्र का बढ़ना कमाल का है। मुझे उस वक्त नफरत होती है, जब मैं किसी की ओर देखती हूं और मुझे पता चलता है कि उन्होंने अपनी झुर्रियां छिपाने की कोशिश की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करीना ने बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए कराई जाने वाली तमाम सर्जरियों के बारे में अपने विचार रखे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'खूबसूरत' करीना अभिनेता सैफ अली खान की बेगम है। वह सैफ से 10 साल छोटी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करीना कपूर का मानना है कि 'मुझे जिन मर्दो के चेहरे पर ज्यादा झुर्रियां होती हैं, वो ज्यादा बुद्धिमान और आकर्षक लगते हैं। महिलाओं में भी मेरे ख्याल से महारानी गायत्री देवी बहुत शोभायमान थीं। वह सफेद बालों के साथ जिस तरह बूढ़ी हुई, वह बहुत ही लालित्यपूर्ण है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करीना इस वक्त अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ में वह बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और ‘उड़ता पंजाब’ में आलिया भट्ट और शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)