-
अभिनेता सलमान खान का कहना है कि आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में उनके साथ काम करने वाली करीना कपूर खान पहले ही लंदन में फिल्म की सफलता का जश्न मना रही हैं। (फोटो सौजन्य यूट्यूब)
-
करीना केवल फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के दौरान मौजूद थीं लेकिन वह इसके बाद दो गाने जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुईं। (फोटो सौजन्य यूट्यूब)
-
इस संबंध में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘‘करीना लंदन में हैं। वह अपने पति, पिता और अन्य लोगों के लिए पार्टी कर रही हैं। वह पहले ही फिल्म की सफलता का आनंद उठा रही हैं। उन्होंने यह मान लिया है कि फिल्म को बड़ी सफलता मिलेगी और यह 100 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार करेगी।’’ (फोटो सौजन्य यूट्यूब)
-
करीना ने फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के अवसर पर कहा था कि यह साल की सर्वाधिक सफल फिल्म साबित होगी। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि शूटिंग के दौरान करीना को केवल मैं याद था लेकिन मैं सैफ के बारे में सोच रहा था। (फोटो सौजन्य यूट्यूब)
