-

नागिन-2 एक्टर करणवीर वोहरा अपने ट्विन्स बच्चों और वाइफ टीजे संधू के साथ मुंबई लौटे।
करण बच्चों के साथ कनाडा गए हुए थे। एयरपोर्ट पर पहली बार करण के बच्चों की झलक देखने को मिली। -
इससे पहले करण और उनकी वाइफ टीजे इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते थे लेकिन उनमें केवल झलक ही देखने को मिलती थी।
-
करण और बच्चों के वेलकम के लिए उनकी टीजे और उनकी फैमिली एयरपोर्ट पर पहुंची हुई थी।
-
इनका वेलकम बड़े ही ट्रेडिशनल अंदाज में हुई। फूल मालाओं के साथ बच्चों की आरती भी उतारी गई।