-
ऋतिक रोशन स्टारर कृष की अगली फ्रेंचाइजी का दर्शक लंबे टाइम स वेट कर रहे हैं। फिल्म ‘कोई मिल गया’, फिल्म ‘कृष’ और फिल्म ‘कृष 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। (Source: Still From Film)
-
वहीं, इस फिल्म की नई फ्रेंचाइजी कृष 4 काफी समय से अटकी पड़ी है। राकेश रोशन लम्बे समय से इसे शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह अभी तक अटकी ही पड़ी है। (Source: Hrithik Roshan/Facebook)
-
अगर फिल्म के तीसरे पार्ट की बात करें तो ‘कृष 3’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिलहाल, अब ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ पर बड़ा अपडेट सामने आया है। (Source: Still From Film)
-
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश रोशन की मूवी कृष 4 जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। राकेश रोशन ने फिल्म ‘कृष 4’ के लिए कमर कस ली है और इसके साथ हिंदी सिनेमा के दो बड़े डायरेक्टर भी जुड़ गए हैं। (Source: Hrithik Roshan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: जानिए मेट गाला में हमेशा अजीब कपड़े क्यों पहनते हैं सितारे) -
राकेश रोशन ने फिल्म ‘कृष 4’ की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। हालांकि, वह इस फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे। (Source: @rakesh_roshan9/instaram)
-
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘कृष 4’ प्रोजेक्ट के साथ सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा भी जुड़ गए हैं जो इस वक्त दो बड़े डायरेक्टर हैं। (Source: @hrithikroshan/instaram)
-
दरअसल, राकेश रोशन का मानना है कि उनकी बजाय नए डायरेक्टर्स कृष सीरीज की अगली फिल्म में नयापन लेकर आएंगे। (Source: @hrithikroshan/instaram)
-
सिद्धार्थ आनंद पहले ही ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं और अब दोनों साथ में फिल्म ‘फाइटर’ का निर्माण कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘कृष 4’ कब शुरू होती है। (Source: @rakesh_roshan9/instaram)
(यह भी पढ़ें: एक्टर जायद खान का खुलासा: फराह खान ने मारी थी चप्पल और गालियां भी दी थीं, जानिए क्या था मामला)