-

साल 2009 में टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ से डेब्यू करने वाले एक्टर करण कुंद्रा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इसके बाद करण ने कई सीरियल्स और रिएलिटी शोज में हिस्सा बने। (Source: @kkundrra/instagram)
-
करण की पॉपुलैरिटी सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं है। एक्टर फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। करण ने साल 2013 में फिल्म’हॉरर स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘मुबारकां’ और ‘1921’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। (Source: @kkundrra/instagram)
-
करण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। इतने सालों में उन्होंने फैंन फॉलोइंग के साथ-साथ पैसा और शौहरत भी खूब कमाया है। टीवी एक्टर करण कुंद्रा लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। (Source: @kkundrra/instagram)
-
करण को कार और बाइक्स का बहुत शौक है। वो इंस्टाग्राम पर भी अपनी लग्जरी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने कार और बाइक्स को लेकर अपने शौक को लेकर एक खुलासा किया है। (Source: @kkundrra/instagram)
-
करण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो एक बाइक पर अपना दिल हार बैठे थे और उसे खरीदने के लिए एक शो को साइन कर लिया था। एक्टर ने कहा, “रोडीज के फर्स्ट सीजन के बाद मैं और रणविजय घूम रहे थे, तो हमने डुकाटी का शोरूम देखा। तो वहां मैंने डुकाटी डायवेल देखी और उसे देखकर मैं इंप्रेस हो गया।” (Source: @kkundrra/instagram)
-
एक्टर ने आगे बताया, “ये बाइक रेड और ब्लैक कलर की थी। तो मैंने पता किया कि ये कितने की है। तो उन्होंने कहा सर ये 22 लाख की है। तो मैंने कहा अच्छा, ठीक है। उसी वक्त मैंने डिसाइड कर लिया था कि मुझे ये बाइक चाहिए। तो इसीलिए मैंने एक शो साइन किया ताकि मैं वो बाइक खरीद सकूं।” (Source: @kkundrra/instagram)
-
बता दें, डुकाटी डायवेल के अलावा करण के पास हार्ले डेविडसन 48 जैसी बाइक भी बै जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है। वहीं बाइक्स के अलावा एक्टर के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है जिसमें कस्टमाइज्ड रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर, कन्वर्टिबल मिनी कूपर एस, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो कूप जैसी कारें शामिल है। (Source: @kkundrra/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्लू लॉन्ग ड्रेस में तेजस्वी प्रकाश ने दिखाई अदाएं, फैंस कर रहे हैं खूबसूरती की तारीफ)