-

करण जौहर (Karan Johar) अपना अपना फेमस चैट शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) लेकर लौट रहे हैं। करण जौहर ने इसके 7वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। अब करण ने इस सीजन से अपना अवतार दिखाया है। साथ ही इन तस्वीरों में शो का सेट (Coffee With Karan Set) भी बेहद कमाल का लग रहा है।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘कॉफी विद करण का 7वां सीजन शुरू हो रहा है।’
-
’18 साल पहले मैंने इस शो की शुरुआत की थी और यह नहीं जानता था कि इतने लंबे समय तक यह शो चलेगा।’
-
करण जौहर ने लिखा, ‘आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।’
-
करण जौहर की इन तस्वीरों में वह तो हैंडसम लग ही रहे हैं, शो का सेट भी बेहद कमाल का लग रहा है।
-
बता दें कि कुछ दिन पहले जब करण जौहर ने यह कहा था कि इस शाे का अगला सीजन नहीं आएगा, तो यह ट्रेंड करने लगा था।
-
हालांकि करण ने बाद में कहा कि कॉफी विद करण का नया सीजन टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आएगा।
-
इस शो की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि इसमें सबसे पहला सिलेब्रिटी कौन आएगा। (All Photos: Karan Johar Instagram)