-
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों की सकारात्म प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन कुछ लोगों को जया बच्चन को नेगेटिव रोल में देखना पसंद नहीं आया। (Still From Film)
-
बता दें, करण जौहर ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जया बच्चन को धनलक्ष्मी रंधावा के रोल में दिखाया है जो काफी गुस्से वाली है और बहुत खड़ूस भी। जब इस फिल्म का गाना ढिंढोरा रिलीज हुआ था तब उनके एक्सप्रेशंस पर खूब मीम्स बने थे। (Still From Film)
-
हाल ही में हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान करण जौहर ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस रोल के लिए जया बच्चन को क्यों चुना। (Source: @karanjohar/instagram)
-
करण ने कहा, “दरअसल उन्हें नेगेटिव ही दिखाना था। ऑन और ऑफ स्क्रीन उनकी इमेज बहुत अच्छी रही है। वह मेरे लिए मां समान हैं। मैं फिल्म में टाइप कास्ट से कुछ अलग करना चाहता था।” (Still From Film)
-
करण ने आगे कहा, “मैं चाहता था कि अब तक वो जो करती आई हैं उससे उलट रोल करवाया जाए। वो एक अच्छी इंसान हैं। इसलिए कभी-कभी अच्छी चीजों को अलग तरह से भी करना अच्छा होता है।” (Still From Film)
-
बता दें, जया बच्चन ने अब तक जितनी भी फिल्में की है उसमें वह आदर्श लड़की, अच्छी मां और पत्नी का रोल करती रही हैं। यहीं वजह है कि करण ने उनसे कुछ अलग करवाने की कोशिश की है। (Still From Film)
-
वहीं बात करें फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की तो इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में है। वहीं रणवीर, आलिया और जया बच्चन के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, क्षिती जोग और अंजलि आनंद अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: करीना कपूर के घर सजी महफिल, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा ने जमाया रंग, देखिए इनसाइड फोटोज)