-

थीम पार्टी सालों से ट्रेंड में है। सोचिए तब क्या हो जब बॉलीवुड सेलेब्स को ही बॉलीवुड थीम पार्टी में शामिल होना पड़े। इस सवाल का जवाब सोशल मीडिया यूजर्स को मिल रहा है करण जौहर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शशांक खेतान और श्वेता बच्चन के इंस्टाग्राम पोस्ट से। दरअसल मंगलवार को इन फिल्मस्टार्स के दोस्त अमृतपाल सिंह बिंद्रा का जन्मदिन था। बर्थडे पार्टी बॉलीवुड थीम पर थी। पार्टी में तमाम मेहमान बॉलीवुड फिल्मों के किरदार में दिखे। देखें कौन सा स्टार किस गेटअप में नजर आया:
-
करण जौहर अपनी ही फिल्म कुछ कुछ होता है के राहुल के गेटअप में दिखे तो उनका साथ दिया टीना बनीं गौरी खान ने और अंजली बनीं काजल आनंद ने। (Photo: Karan Johar/Instagram)
-
तस्वीर में शाहरुख खान फोटोबॉम्ब करते नजर आरहे हैं। (Photo: Karan Johar/Instagram)
-
नेहा धूपिया और उनके पति फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के राज औऱ सिमरन के गेटअप में दिखे।(Photo: Neha Dhupia/Instagram)
-
राज और सिमरन के लुक मों नेहा और अंगद मस्ती करते नजर आए।
-
श्वेता बच्चन अपने पापा अमिताभ के गेटअप में नजर आईं। श्वेता ने फिल्म हम में अमिताभ के किरदार टाइगर का गेटअप लिया था।(Photo: Shweta Bachchan/Instagram)
-
श्वेता बच्चन के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा भी टाइगर के गेटअप में दिखे। (Photo: Shweta Bachchan/Instagram)
-
धड़क फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान खुदा गवाह के बादशाह खान के गेटअप में नजर आए तो वहीं उनके साथ जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के खुदा गवाह वाले लुक में दिखीं। (Photo: Janhvi Kapoor/instagram)
-
आकांक्षा रंजन कपूर कुछ कुछ होता है के अंजलि के गेटअप में तो बर्थडे बॉय अमृतपाल सिंह बिंद्रा भी इसी फिल्म के एक किरदार के लुक में कुठ यूं नजर आए। (Photo: Akanksha Ranjan Kapoor/Instagram)