-
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर आज 25 मई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। यश और हीरू जौहर के घर में जन्में करण जौहर बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं। करण के पिता यश जौहर भी एक बेहतरीन फिल्ममेकर थे। करण ने अपने पिता की विरासत को संभाला है और उसे सफल भी बनाया है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
करण ने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 1989 में टीवी सीरीयल ‘इंद्रधनुष’ में नजर आए थे। इसके बाद वो कई फिल्मों में भी नजर आएं, जिनमें ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ शामिल है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
बात करें करण जौहर के नेटवर्थ की तो वह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 1740 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। सबसे ज्यादा कमाई वो अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन से करते हैं। (Source: @karanjohar/instagram)
-
खबरों के मुताबिक एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए करण लगभग 2 से 3 करोड़ रुपए लेते हैं। इसके अलावा वह शो होस्टिंग से भी करते हैं। (Source: @karanjohar/instagram)
-
धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर अपना जीवन बहुत ही शानदार और आलीशान तरीके से जीते हैं। उनका घर आलीशान महल की तरह बना है। साल 2010 में उन्होंने मुंबई के कार्टर रोड पर सी-फेसिंग डुप्लेक्स खरीदा था। (Source: @karanjohar/instagram)
-
8000 वर्ग फुट में फैले इस डुप्लेक्स की कीममत लगभग 40 हजार रुपए स्कवायर फुट है। करण ने इस घर को 32 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनके इस घर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया था। (Source: @karanjohar/instagram)
-
इसके अलावा करण जौहर का एक और घर मुंबई के मालाबार हिल्स में है, इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जाती है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
करण जौहर लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू 760, बीएमडब्ल्यू 745, मर्सिडीज एस क्लास है जिसकी बाजार में कीमत 7.5 से 8 करोड़ रुपए तक है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो करण फरवरी 2017 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। उनके घर एक बेटे और एक बेटी का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने बेटे का नाम पिता के नाम पर यश रखा है, वहीं बेटी का नाम उन्होंने मा हीरू के नाम के विपरीत रूही रखा है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। (Source: @karanjohar/instagram)
(यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, सेट पर लेट आते थे कई एक्टर्स, घंटों बंद करा देते थे शूटिंग)
