-
करीना कपूर खान बॉलीवुड की ने पिछली रात अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में उन्होंने अपने कुछ दोस्त को इनवाइट किया था। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अमृता अरोड़ा और नताशा पूनावाला मौजूद थे।
-
करीना समेत इन दोस्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर की थी। (Source: @malaikaaroraofficial/instagram)
-
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि करीना ने अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी में खूब धमाल मचाया। हालांकि, इस पार्टी में उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर मिसिंग नजर आईं। (Source: @malaikaaroraofficial/instagram)
-
बता दें, करिश्मा कपूर अपनी छोटी बहन करीना की लगभग हर पार्टी में मौजूद रहती हैं। मगर इस पार्टी को वो हिस्सा नहीं थी। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
वहीं, हमेशा की तरह मलाइका इस बार भी करीना की पार्टी में हसीन अंदाज में नजर आईं। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
करण जौहर भी पार्टी के दौरान मस्ती करते नजर आए। उन्होंने करीना और मलाइका के साथ कई सारे पोज दिए। करण की एक तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ‘रॉकी इन द हाउस’। (Source: @kareenakapoorkhan/instagram)
-
दूसरी तरफ नताशा पूनावाला ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है। इस दौरान वह सबसे ग्लैमरस नजर आईं। (Source: @amuaroraofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से राहुल गांधी तक, इन 6 हस्तियों की बायोपिक बनी तो किसे कास्ट करेंगे करण जौहर?)