-
टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में कपिल पत्नी गिन्नी और 'द कपिल शर्मा शो' साथी एक्टर्स के साथ बेबी शॉवर फंक्शन में पहुंचे। ये बेबी शावर फंक्शन द कपिल शर्मा शो के राइटर वंकुश अरोड़ा की पत्नी रिद्धि भट्ट का था। (All Photos: @kapilfc/Instagram)
-
कपिल संग बेबी शॉवर पार्टी में पहुंची गिन्नी चतरथ का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। गिन्नी ने ब्लू कलर के लॉन्ग कुर्ता पहना था।
-
शो के ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के साथ पहुंचे। जहां एक्ट्रेस रोशेल राव अपने पति कीथ सिकेरा के साथ मौजूद रहीं तो वहीं कृष्णा भी कश्मीरा संग पार्टी में पहुंचे।
-
बेबी शॉवर में कपिल ने अपनी टीम संग खूब मस्ती की।
-
बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में जल्द पिता बनने की बात सोशल मीडिया में शेयर की थी।