-
कपिल शर्मा ने ट्वीट किया कि वे पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपये का टैक्स भर रहे हैं। फिर भी अपना दफ्तर बनवाने के लिए बीएमसी कार्यालय को पांच लाख रुपये घूस देने की जरूरत है।
-
नए शो को लेकर कपिल ने बताया कि इसको लेकर पॉजीटिव हैं लेकिन पता था कि फिर से शुरू करना पड़ेगा। चिंता तो थी। लेकिन टीम अच्छी है और उन्होंने पूरा साथ दिया। इतनी जल्दी एक शो खड़ा करना आसान नहीं था। टीवी बॉर्डर की तरह है आप बॉर्डर पर खड़े हो, ध्यान चुका और गोली लग सकती है। (Photo: Twitter)
कपिल शर्मा ने उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर हो रहे विवादों पर कहा कि आप इन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। हाल ही में पंजाब में नर्सेज ने आरोप लगाया था कि कपिल शर्मा के शो में नर्सों का मजाक बनाया जा रहा है। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा, ''रोशेल राव आर्टिस्ट है और उन्हें नहीं पता कि हिंदी कैसे बोलते हैं। तो थोड़ा मजाक कर लिया, फ्लर्ट कर लिया। यह केवल कैरेक्टर के बारे में है पूरी कम्यूनिटी पर नहीं। इसका ये मतलब नहीं कि मैं उस कम्यूनिटी को अटैक कर रहा हूं। हमें काफी प्रशंसा भी मिलती है।'' (Photo: Twitter) कपिल ने कहा कि वे अब भी लाइव परफॉर्मेंस में नर्वस हो जाते हैं। लाइव शो डराने वाले होते हैं। लेकिन एक बार जब कार्यक्रम शुरू हो जाता है तो पूरी नर्वसनेस चली जाती है। (Photo: Twitter) -
काम और परिवार के बीच तालमेल के बारे में कपिल शर्मा ने कहा कि वे अभी तक इसमें सफल नहीं हुए हैं। वे अमृतसर नहीं जा पाते लेकिन मां को मुंबई ले आए हैं। साल में एक बार बहन बच्चों के साथ आती है। थोड़ा सफर तो करना होता है। (Photo: Twitter)
-
सफलता के बारे में उन्होंने बताया कि आमतौर पर आपको बस घर के लोग और रिश्तेदार जानते हैं लेकिन जब आप शहर में निकलो, लोग आपको प्यार से मिलते हैं। वैसे लोग जब सितारों से मिलते हैं तो उनके साथ फोटो के लिए पूछते हैं। मेरे साथ ऐसा नहीं है। उनको लगता है कि ये तो हमारा ही आदमी है। सारा हिंदुस्तान हमारा घर हो गया है। अगर रात को गाड़ी खराब हो जाए तो हम किसी के भी घर जाके खा सकते है।