-
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर रात को 9 बजे प्रसारित किया जाता था। इस भारतीय दर्शक काफी पसंद करते हैं। इसकी वजह है इसका लोगों से कनेक्ट कर पाना जो हर कॉमेडी शो करने में सफल नहीं हो पाता है। इस शो में किरदार काफी फनी तरीके से लोगों को हंसाने में कामयाब रहते हैं। पिछले कुछ समय से यह शो विवादों में रहा जिसकी वजह से चैनल ने कुछ समय का ब्रेक लेते हुए शो को बंद कर दिया है। कुछ समय के बाद यह शो नए फ्लेवर और नए तरीके से लोगों के सामने फिर से वापस आएगा। इस शो को हिट बनाने में बहुत से लोगों की कड़ी मेहनत छुपी हुई है। जिसके बारे में आज हम आपको बताते हैं। (Image Source: Instagram)
-
शाहरुख खान- यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कपिल शर्मा के प्रति शाहरुख खान का विशेष लगाव रहा है। इसी वजह से कलर्स से अलग होने के बाद जब सोनी पर कपिल अपना शो लेकर आए तो सबसे पहले किंग खान मेहमान बनकर आए। इसकी वजह से शो को काफी अच्छी टीआरपी मिली। इसके बाद समय-समय पर बादशाह कपिल के शो पर नजर आते रहते थे। हालांकि जब अनुष्का शर्मा के साथ एक्टर अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे तो कपिल की खराब तबियत की वजह से शूटिंग कैंसिल हो गई थी। (Image Source: Instagram)
-
सुनील ग्रोवर- डॉक्टर मशहूर गुलाटी के तौर पर अपने अजीबो-गरीब ऑपरेशन, दवाई और अस्पताल की वजह से सुनील कपिल के शो पर आने वाले दर्शकों को काफी हंसाया करते थे। कपिल के शो की सक्सेस के पीछे एक्टर का काफी बड़ा हाथ रहा है। उनके शो छोड़कर चले जाने के बाद इसकी टीआरपी में गिरावट आनी शुरू हो गई थी। (Image Source: Instagram)
-
सुमोना चक्रवर्ती- कपिल की प्रेमिका सरिता गुलाटी का किरदार निभाने वाली सुमोना कप्पू के साथ अपनी नोक-झोंक की वजह से दर्शकों को भाती हैं। सुमोना काफी लंबे समय से कपिल के शो के साथ जुड़ी रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
किकू शारदा- कपिल के शो पर किकू बंपर नाम की नर्स का किरदार निभाते हैं जो डॉक्टर गुलाटी की असिस्टेंट हैं। उनका मशहूर डायलॉग है- मैं हूं बंपर रहती हूं अपने दम पर काफी मशहूर है। कपिल और सुनील की लड़ाई के बावजूद उन्होंने कपिल का साथ नहीं छोड़ा। (Image Source: Instagram)
-
अली असगर- नानी और दादी के किरदार में अली असगर सभी दर्शकों को काफी भाते थे। कपिल के साथ उनकी मजाक मस्ती लोगों का ध्यान खींचती थी। (Image Source: Instagram)
