-
‘कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते नए-नए खुलासे होते रहते हैं। इस शो में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। इसी कड़ी में हाल के उनके शो में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। (Source: The Kapil Sharma Show)
-
इस दौरान इन सितारों ने कपिल के साथ खूब मस्ती की। इसी बीच कपिल शर्मा ने अपने हनीमून से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा भी सुनाया। (Source: @kapilsharma/instagram)
-
दरअसल बात विदेश जाने के मौके ढूंढंने की चल रही थी, तभी कपिल ने बताया कि जब वह गिन्नी के साथ इटली हनीमून पर गए तो उनके साथ परिवार के 35 लोग और गए थे। (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कपिल ने कहा, “ये विदेश जाने का चक्कर तो ऐसा है, मेरे और गिन्नी के साथ हनीमून पर 35 लोग साथ गए थे। मैं मजाक नहीं कर रहा।” (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कपिल ने आगे कहा, “25 दिसंबर को हमारा रिसेप्शन था और उसके बाद गिन्नी की बहन और उनकी सास और मेरी बहने और मां हम सब मिलकर हनीमून के लिए इटली गए। कुल मिलाकर हम 37 लोग थे। ” (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कॉमेडियन ने आगे कहा, “देखा जाए तो टेक्निकली हमारा हनीमून तब शूरू हुआ जब हम इटली से मुंबई लौटे।” (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कपिल के इस किस्से को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। आपको बता दें, कपिल शर्मा का शो इस महीने के अंत तक ऑफ एयर हो जाएगा। जुलाई महीने में कपिल यूएस टूर पर जा रहे हैं। (Source: @kapilsharma/instagram)
-
वहीं कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: The Kapil Sharma Show)
(यह भी पढ़ें: एक ही सीरियल में 55 किरदार निभा चुके हैं सतीश शाह, फिल्म में ‘लाश’ बनकर मिली थी पहचान)