-
Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने अपने नए लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। इसके साथ ही कपिल अब रैंप पर भी उतर चुके हैं।
-
हाल ही में कपिल मुंबई में आयोजित बेटी फैशन शो 2022 में बतौर शो स्टॉपर नजर आए। (Photo: Anu Ranjan/Instagram)
-
रैंप पर कपिल ब्लैक पफ्ड जैकेट और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ब्लैक पैंट में काफी स्टनिंग लगे। (Photo: Anu Ranjan/Instagram)
-
कपिल का यह नया अवतार देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं।(Photo: real_oskar/Instagram)
-
इस फैशन शो की होस्ट अनु रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कपिल की कई फोटोज शेयर की हैं। (Photo: Anu Ranjan/Instagram)
-
इससे पहले कपिल ने भी अपने अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। (Photo: Kapil Sharma/Instagram)
-
कपिल अपने इस बदले लुक के लिए अपनी पत्नी गिन्नी की मेहनत को बताते हैं। (Photo: Simran Gill Photography/Instagram)
-
कपिल जल्द दर्शकों के बीच द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ नजर आएंगे। (Photo: Simran Gill Photography/Instagram)
-
साथ ही कपिल नंदिता दास की फिल्म Zwigato में भी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे। (Photo: Simran Gill Photography/Instagram)