-
छोटे पर्दे के 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा ने एक जबर्दस्त छलांग लगा ली है। जी हां, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ सिर्फ 3 दिन में कमा लिए हैं 28.81 करोड़ रुपए। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
-
आपको बता दें कि कपिल की इस फिल्म ने अपने पहले दो दिनों में 18.75 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को 'किस किसको प्यार करूं' ने 9.90 करोड़ की शानदार कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने जहां 10.15 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन इसने 8.60 करोड़ की कमाई की। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
-
पहले दिन की कमाई के मामले में भी फिल्म ने बॉलीवुड के कई दिग्गज़ों की इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों को पछाड़ दिया है। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
-
कपिल की फिल्म शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, जेनेलिया, शिल्पा शेट्टी सहित कभ बड़े सितारों ने देखी और जमकर तारीफ भी की है। कपिल शर्मा खुद अपनी कामयाबी से हैरान नज़र आ रहे हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि दर्शकों से उन्हें इतना अच्छा रेस्पोंस कैसे मिल रहा है। (एक्सप्रेस फोटो)
