-
कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिरंगी' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं अब उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। उनका ये चहेता एक्टर बहुत जल्द दोबारा स्मॉल स्क्रीन पर लोगों को गुदगुदाता नजर आएगा। कपिल के फैन्स पिछले काफी समय से उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखने को बेताब हैं। अब कपिल उनकी ये ख्वाहिश पूरी करने जा रहे हैं। वह टीवी पर एक कॉमोडी शो लेकर आएंगे जिसका नाम 'ओए फिरंगी' रखा गया है। हालांकि कपिल का ये शो सिर्फ एक एपिसोड का होने वाला है। कपिल की फिल्म पहले 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
-
कपिल 'ओए फिरंगी' में अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी का प्रमोशन करते दिखाई देंगे।
-
इस शो में उनकी फिल्म की स्टारकास्ट भी नजर आएगी।
-
शो में फेमस कॉमेडियन और कपिल के दोस्त कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, नवजोद सिंह सिद्धू और भारती सिंह भी दर्शकों को अपने अंदाज से हंसाने की कोशिश करेंगे।
-
खबरों की मानें तो कीकू यहां अपने फेमस करेक्टर बच्चा यादव के किरदार में दिखाई देंगे।
-
वहीं भारती एक बार फिर स्टेज पर लल्ली का जादू चलाने वाली हैं।
-
ये शो शनिवार 25 नवंबर को रात 9 बजे सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
-
कपिल इसके अलावा अक्षय कुमार के शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज और सुपर डांसर में भी फिल्म के प्रमोशन के लिए नजर आने वाले हैं।
-
कपिल पिछले कुछ समय से अपने टीवी से दूर हैं। अगस्त में वह बीमार हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें अपना फेमस टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' को बंद करना पड़ा था।