टीवी के सबसे बड़े कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी इस हफ्ते देशभर के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कपिल ने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी जिसमें उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए। फिरंगी कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले कपिल किस किस को प्यार करूं में नजर आ चुके हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla ) -
फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन पद्मावती की रिलीज टलने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया। स्क्रीनिंग में पहुंचे हिमेश रेशमिया। (Source: Photo by Varinder Chawla )
-
हिमेश रेशमिाया अपनी कथित प्रेमिका सोनिया कपूर के साथ।(Source: Photo by Varinder Chawla )
-
कपिल की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूं के निर्देशक अब्बास मस्तान। (Source: Photo by Varinder Chawla )
-
फिरंगी एक्टर एडवर्ड सोन्नब्लिक भी अपनी फिल्म की स्क्रिनींग पर पहुंचे। (Source: Photo by Varinder Chawla )
-
कपिल के लोकप्रिय टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के उनके साथी किकू शारदा। (Source: Photo by Varinder Chawla )
-
टीवी स्टार रवि दुबे और शगुन मेहता भी कपिल की फिल्म देखने पहुंचे।(Source: Photo by Varinder Chawla )
