
सोनी चैनल के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। -
इस खास मौके पर वुमेन क्रिकेट टीम मेहमान के तौर पर आई थी। कपिल शर्मा, सुमोना और किकु शारदा ने क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ मिलकर केक काटा।
-
इस मौके पर भले ही म्यूजिक, डांस और मस्ती पूरी रही। लेकिन मशहूर गुलाटी, नानी और चंदू चाय वाले की कमी दर्शकों को हर एपिसोड में महसूस होती है।
-
सिडनी से मुंबई लौटते वक्त कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को बुरा भला कह दिया था। इसके बाद से उन्होंने, अली असगर और चंदन प्रभाकर ने शो से दूरियां बना ली थीं।
-
वैसे मशहूर गुलाटी के फैन्स को बता दें कि आप उन्हें जल्द सोनी के शो सबसे बड़ा कलाकार में देखने वाले हैं।