-
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ के संग 12 दिसंबर को पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की। कपिल शर्मा ने शादी में ग्रीन कलर की शेरवानी के संग ग्रीन कलर की ही पगड़ी पहनी थी। वहीं गिन्नी ने लाल और गोल्डन रंग का लहंगा और चोली पहनी थी। वहीं सोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल अपने फैन्स से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि शादी करूं या फिर भाग जाऊं? कपिल की यह बात सुनकर उनके अगल-बगल मौजूद लोग भी हंस पड़ते हैं। कपिल की शादी की तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं तो वहीं कॉमेडियन ने भी अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए शादी की तस्वीर को शेयर किया है। (फोटो सोर्स- #kapilsharma)
-
शादी के बाद कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक साथ पोज देते हुए। (फोटो सोर्स- #kapilsharma)
-
गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- #kapilsharma)
-
कपिल और गिन्नी की शादी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान दे भी शरीक हुए। (फोटो सोर्स- #kapilsharma)
-
कपिल शर्मा की शादी में कॉमेडियन भारती सिंह और सुमोना चक्रवर्ती ने भी शिरकत की। (फोटो सोर्स- #kapilsharma)
-
दोस्तों के संग पोज देते हुए कपिल और गिन्नी। (फोटो सोर्स- #kapilsharma)
-
कॉमेडियन कपिल शर्मा। (फोटो सोर्स- #kapilsharma)