-

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई की वजह से शो की पॉपुलैरिटी घटती जा रही है। लेकिन 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर ऐसा लगता है कि दोनों अपने अतीत को पीछे छोड़ रहे हैं क्योंकि दोनों के पास ही कहने को केवल अच्छी चीजें हैं।
-
100वें एपिसोड में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि हाईवे के नजदीक खुली शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। लेकिन फ्लाइट में भी शराब बंद होनी चाहिए जिसपर कि दर्शक हंसने लगे। मालूम हो कि मेलबर्न से मुंबई लौटते समय कपिल ने शराब पी थी जिसकी वजह से उनकी लड़ाई हुई।
-
अपनी टीम को 100 एपिसोड पूरे होने पर धन्यवाद देते हुए उन्होंने वर्तमान और अतीत में साथ रही टीम का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा- विभिन्न क्षेत्रों से हमारे शो पर आई सेलिब्रिटीज का मैं आभारी हूं। मैं इपनी वर्तमान टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं और उनका भी जो आज साथ नहीं हैं। कपिल का इशारा सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुंगधा मिश्रा की तरफ था। चारों ने ही शो का बायकॉट किया हुआ है।
-
नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी से वापस साथ आ जाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा- यह एक ऐसा गुलदस्ता है जिसे भगवान ने बनाया है। यह इंसान के बस में नहीं है कि इतना बड़ा शो 300 एपिसोड तक लगातार चलता रहे। मेरा यह मानना है और सभी से यह इल्तिजा भी है कि भगवान के लिए इस गुलदस्ते को बिखरने मत दो। इस गुलदस्ते को इकठ्ठा रखो। इसकी खुशबू को सभी जगह फैलने दो। क्योंकि यह गुलदस्ता ना मेरा है ना तेरा है, यह पूरे हिंदुस्तान का है।
-
कपिल ने शो में पुराने एपिसोड की झलकियां दिखाईं जिससे कि सभी भावुक हो गए। खुद होस्ट की आंखों में भी आंसू आ गए। बोमन ईरानी सबसे बड़ा कलाकार के बच्चों के साथ शो में आए थे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य भी 100वें एपिसोड पर मौजूद थी।
-
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो में साथी कलाकार रहीं सुगंधा मिश्रा और अनु मलिक के साथ जल्द ही प्राग में एक लाइव शो करेगें।
-
कपिल शर्मा शो पर बंपर के किरदार में नजर आने वाले किकू शारदा ने पूरी कास्ट के साथ वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- द कपिल शर्मा शो 100 एपिसोड 2 दिन आएगा.. हम सभी के लिए बहुत बड़ा दिन है। मुबारक को सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुमोना और नीति सिमोस।
-